
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुम्बई नगर निगम ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर आदेश जारी किया है. बीएमसी के अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों के टीचर्स और अन्य स्टाफ को अगले आदेश तक घर से काम करने का निर्देश दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार ने इसे कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत बताया है.
बृहन्मुम्बई नगर निगम के निर्देश के मुताबिक 17 मार्च (आज) से 12वीं क्लास तक सभी बोर्ड के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है. इससे पहले 50 प्रतिशत टीचिंग स्टाफ को स्कूल आने की अनुमति थी और टीचर्स को स्कूल परिसर के ऑनलाइन क्लास लेने की इजाजत थी. लेकिन अब नए सर्कुलर के अनुसार ई-लर्निंग के जरिए घर से पढ़ाई होगी.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना वायरस के 1922 नए मामले सामने आए थे और लगातार सातवें दिन 1500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए. इससे पहले सोमवार को कोविड-19 के 1712 नए मामले आए थे और रविवार को 1962 मामले दर्ज किए गए थे.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17864 नए मामले सामने आए, जबकि 87 मरीजों की मौत हुई. इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 23,47,328 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 52,996 पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस 21,54,253 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,38,813 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत बताया है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पिछले सप्ताह केंद्रीय टीम के दौरे के बाद महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है. केंद्रीय टीम ने बताया है कि महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर से गुजर रहा है और संक्रमण रोकने के लिए कारगर उपाय किए जाने जरूरत है. उन्होंने बताया है कि ट्रैकिंग, टेस्टिंग, अलग-अलग मामलों और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना जरूरी है.