
आगराः थाना पिनाहट के अंतगर्त आते कस्बा बाजार दिन दहाड़े स्नेचिंग की घटना सामने आई, जहां शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रही महिला का बैग लेकर 2 स्नेचर फरार हो गए। जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो लोगों ने एक स्नेचर को काबू कर लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। काबू किए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को काबू करके थाने ले गई।
दिन दहाड़े शादी समारोह में जा रही महिला का पर्स छीनकर स्नेचर फरार, एक काबू
news info :https://t.co/3AyDRX5j8x #BreakingNews #PunjabNews #Snatching #CrimeAlert #ViralVideo #LatestNews #JalandharNews pic.twitter.com/pcggfA2I0C
— Encounter India (@Encounter_India) February 24, 2025
मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता राम लली ने बताया कि वह शादी में सम्मिलित होने जा रही थी। इस दौरान 2 युवकों ने बैग से गहने निकाल लिए। महिला ने कहा कि शोर मचाने के बाद लोगों ने एक काबू कर लिया और उसके कब्जे से गहने बरामद कर लिए। घटना की शिकायत देने महिला थाने पर पहुंची है। वहीं पुलिस का कहना हैकि पीड़िता की शिकायत पर काबू किए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।