बाड़मेरः दीपावली में अपराधियों का सफाई अभियान चला रही बालोतरा पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक को काबू किया है। दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक एंबुलेंस को रोका और जब उसके अंदर देखा तो आंखें फटी रह गईं। एंबुलेंस की तालाशी के दौरान पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की 679 किलो 655 ग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त किया। पुलिस ने एक तस्कर को काबू कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस चालक को बायतु के पास नाकेबंदी कर रोकने का इशारा किया तो एंबुलेंस चालक ने सायरन व लाइट जलाते हुए नाकेबंदी को तोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस की सूझबूझ से किसी को नुकसान नहीं हुआ। एंबुलेंस का आगे का शीशा टूट गया और एंबुलेंस चालक और खलासी एंबुलेंस को मौके से लेकर के फरार हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस का पीछा किया और करीब 20 किमी के बाद कोसरिया गांव के पास एंबुलेंस को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई।
जब एंबुलेंस को खोलकर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल एंबुलेंस में एक नहीं दो नहीं पूरे 33 कट्टों में डोडा पोस्त भरे हुए पाए गए। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस चालक को पूछताछ कर दस्तयाब कर लिया लेकिन परिचालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस एंबुलेंस और तस्कर को पकड़ कर के थाने लेकर आई और वहां पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक बालोतरा कुंदन कांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से माल लाया है और कितने समय से इस तस्करी में लिप्त था। आगे किसको सप्लाई देने वाला था। इसके लिए पूछताछ की जा रही है। एम्बुलेंस चालक तस्कर भोमा राम पुत्र रुखा राम निवासी जाखड़ों की ढाणी सनावड़ा पुलिस थाना सदर बाड़मेर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, दूसरे की तलाश की जा रही है।