नई दिल्लीः कनाडा जाने वाले भारतीयों को एक और बड़ा झटका मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि आज यानि 1 दिसंबर से कनाडा जाने वाले विजिटर, वर्करों और विद्यार्थियों के कई तरह के आवदनों के लिए आवेदन और प्रोसेसिंग फीस बढ़ा दी गई है। जिसका सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर होगा जो कनाडा में पढ़ाई या किसी संस्था में काम करते हैं। कनाडा में डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप (IRCC)ने अस्थाई निवासियों के लिए कई तरह के आवदनों की फीस में बढ़ोतरी की है।
कनाडा सरकार द्वारा फीस में बढ़ोतरी का सीधा बोझ विद्यार्थियों और वर्क परमिट धारकों पर पड़ेगा। स्टडी वीजा विशेषज्ञ का कहना है कि फीस बढ़ोतरी का सीधा असर कनाडा जाने वाले छात्रों पर पड़ेगा। लेकिन पहले ही लोग ये फीस बड़ी मुश्किल से भरते थे क्योंकि कनाडा जाने की एक साल की पढ़ाई और अन्य खर्च 25 से 30 लाख रुपये तक पहुंच जाता हैं।
जिन में अस्थायी निवासी स्थिति आवेदन (विजिटर, वर्करों और विद्यार्थियों के लिए), कनाडा लौटने के लिए आधिकारिक आवेदन, आपराधिक पुनर्वास आवेदन (गंभीर अपराधों सहित) और अस्थायी निवासी परमिट (TRP) आवेदन शामिल हैं। इसमें पंजाब मूल के युवा सबसे अधिक प्रभावित होंगे।