
अलवर : जिले के एक ग्रामीण थाने में अपनी पीड़ा लेकर आई महिला से पुलिस सब इंस्पेक्टर ने तीन दिन तक थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में बलात्कार किया। इस मामले में खेरली पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम सहाय और सब इंस्पेक्टर भरत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ 18 पुलिसवालों का सिविल लाइंस तबादला कर दिया गया है।
रेप पीडि़ता ने बलात्कार की रिपोर्ट थाने में दी तो पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने थाने पहुंचकर खुद बलात्कार के आरोपी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह जादौन को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिले के एक ग्रामीण थाने में 26 वर्षीय महिला ने परिवाद दिया कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है और वह उससे तलाक नहीं लेना चाहती। इस संबंध में उसके पति को पाबंद किया जाए। इस मामले में कार्रवाई करने की एवज में खेरली थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर भरत सिंह जादौन ने कार्रवाई के नाम पर महिला को बुलाया और उसके साथ दो, तीन और चार मार्च को लगातार तीन दिन तक थाना परिसर में बने अपने आवास पर ले जाकर बलात्कार किया।