
हांसी। हांसी पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। ये सेक्स रैकेट किराए की एक बिल्डिंग में चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवतियों और दो युवकों को अनैतिक कार्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को शहर के बड़सी गेट के बहार स्थित मार्किट में एक बिल्डिंग में देह व्यापार होने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने जब छापेमारी की तो वहां से दो लड़कियों और दो युवकों को पकड़ा. पकड़े गए युवकों में एक युवक देह व्यापार धंधा चलता था और दूसरा ग्राहक बताया जा रहा है। पुलिस को देख भागने की कोशिश भी की थी लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया। वहां पर बड़े स्तर पर देह व्यापार का काम चल रहा था, वहां पर छोटे-छोटे कई केबिन बनाए हुए थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही यह बिल्डिंग किराए पर ली गई थी और यहां इस प्रकार का कार्य शुरू किया गया था। पुलिस सारे मामले की गहन जांच कर रही है कि यह बिल्डिंग किसकी है। महिला थाने की एसएचओ ने बताया कि इस मार्केट में वेश्यावृत्ति की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायतों के मद्देनजर पलान बना कर छापेमारी की गई। जिसमे पुलिस को सफलता भी मिली है। दो लड़कियों के साथ दो लडक़ों को गिरफ्तार किया गया है। वहां पर अक्सर ही बहुत से लोग आते देे जाते थे। आरोप है कि वहां पर लोगों के पास लढ़कियां भेज कर मोटी कमाई की जाती थी।