
बैतूलः मनरेगा मजदूरी न देने के चलते सरपंच के परिजनों और महिला मजदूर के परिवार के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना सोनेगांव ग्राम पंचायत की बताई जा रही है।
जानकारी देते महिला मजदूर रेणु ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत में काम किया था। उनके साथ काम करने वाले सभी मजदूरों का भुगतान हो गया है लेकिन उनको अभी तक पैसा नहीं मिला है। जब वह अपनी मजदूरी मांगने गईं, तो सरपंच के पति और उनके साथी झगड़ा करने लगे थे। सरपंच लक्ष्मी ने बताया कि पंचायत में कामकाज चल रहा था। इसी दौरान ग्राम पंचायत के पास रहने वाले पवन विश्वकर्मा और उनके परिजनों ने आकर झगड़ा शुरू कर दिया।
लक्ष्मी ने यह भी कहा कि पवन विश्वकर्मा की पत्नी का मनरेगा भुगतान केवाईसी न होने के कारण रुका हुआ था, उनको इसकी जानकारी दी गई है। बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि मजदूरी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है।