
गोरखपुर। ढाई महीने के लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण काल के कारण आर्थिक परेशानी झेल रहे होटल व्यवसाय को प्रदेश सरकार ने राहत देने की कवायद शुरू कर दी है। पावर कारपोरेशन ने लॉकडाउन में बंद होटलों के बकाए बिजली बिल का भुगतान 12 आसान किस्तों में लेने के निर्देश दिए हैं।
इस सुविधा के मिलने से होटल व्यवसायी आसानी से अपने बकाए का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए कारपोरेशन ने होटलों के बकाए का ब्योरा भी मुख्य अभियंता से मांगा है। सभी वितरण खण्ड अपने क्षेत्र के होटलों का ब्योरा तैयार करने में जुटे हैं।
मार्च में लाकडाउन की घोषणा के साथ ही होटलों को पूरी तरह बंद कर दिया गया। होटल बंद हुए लेकिन फिक्स चार्ज व बिजली शुल्क पर बिल बनता रहा। होटल व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री से बिजली बिल जमा करने में सहूलियत देने का अनुरोध किया था। साथ ही लॉकडाउन अवधि का बकाया बिल अगले साल से 12 किश्तों में जमा करने की अनुमति मांगी थी।
कारपोरेशन ने यह सूचनाएं मांगी
- कनेक्शन संख्या
- उपभोक्ता का नाम
- स्वीकृत लोड
- बकाए की अद्यतन स्थिति
कॉरपोरेशन ने होटलों के बिल की जानकारी मांगी है। सभी खण्डों को डेटा तैयार करने के लिए कहा गया है। सिनेमाहाल के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। जल्द ही होटलों व सिनेमाहालों के बकाए का ब्योरा भेज दिया जाएगा।