
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टीका लगवाया। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी खुद दी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में जाकर प्रधानमंत्री ने टीका लगवाया। फिलहाल पीएम को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक मिली है।
पीएम मोदी ने इस टीकाकरण के जरिये कई संदेश देने की कोशिश भी की है। मालूम हो कि भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा जब भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को अनुमति दी गई तो कई जानकारों समेत विपक्ष ने सवाल किया कि जो वैक्सीन फिलहाल ट्रायल के तीसरे फेज में थी, एकाएक उसे मंजूरी कैसे दे दी गई। छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने बायोटेक की वैक्सीन को ठुकरा दिया था। राज्य सरकार ने भी थर्ड फेज का परीक्षण पूरा ना होने का हवाला दिया था।
हालांकि पीएम मोदी को एम्स में जो वैक्सीन लगाई गई, वह भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन ही थी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इससे विपक्षी दलों समेत देश के सभी लोगों को यह संदेश दिया है कि कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।