
नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ओम बिरला ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मीडिया सेल द्वारा दी गई है। कोरोा पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिरला को एम्स में भर्ती कराया गया है और उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। बिरला ने कहा कि हाल ही में जो लोग उनके संपर्क में आए थे वो भी अपना टेस्ट करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।