
पटनाः कानून व्यवस्था को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की और से विधानसभा मार्च निकाला जा रहा था। यह मार्च बोरिंग कैनाल रोड के पंचमुखी मंदिर से शुरू होकर विधानसभा तक जाना था। पुलिस ने बोरिंग रोड चौहारे पर बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका था। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश करने लगे।
इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां चलाई और वाटर केनन का इस्तेमाल किया। बिहार में बेलगाम अपराध, विशेष राज्य पर बोले जा रहे लगातार झूठ, अग्निवीर, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों के विरोध में ये प्रदर्शन था।