गंगानगरः मेरठ के गंगानगर इलाके में एक यूनिसेक्स सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने छापा मारकर सैलून संचालिका अहाना खान समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आधा दर्जन कॉलगर्ल्स भी शामिल हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक बैंककर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित बैंककर्मी ने आरोप लगाया कि अहाना खान ने उसे ब्लैकमेल करके 3 लाख रुपये वसूल लिए और 5 लाख रुपये की मांग कर रही थी। जब उसने पैसे देने से इनकार किया और पुलिस से मदद मांगी, तो अहाना ने उसके खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। बैंककर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंगानगर स्थित अहाना खान के सैलून पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां से 6 कॉलगर्ल्स समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सैलून के भीतर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, अहाना खान लंबे समय से सैलून की आड़ में यह रैकेट चला रही थी। उसने कई लोगों को ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूली है। पुलिस को शक है कि इस रैकेट में कई और बड़े नाम जुड़े हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पीड़ित बैंककर्मी ने बताया कि अहाना ने उसे अपने जाल में फंसाया और फिर जबरन पैसे वसूलने लगी। उसने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस में शिकायत की बात कही, तो अहाना ने उसे बदनाम करने के लिए झूठे रेप केस की धमकी दी।