
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अब पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश एवं गुजरात से राजस्थान आने वालों को भी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर को हुई कोविड-19 की स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केरल एवं महाराष्ट्र से राजस्थान आने वाले लोगों की तरह अब पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात से प्रदेश में आने वालों के लिए भी 72 घण्टे पूर्व कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि गत 25 फरवरी को भी कोरोना समीक्षा बैठक में केरल एवं महाराष्ट से राजस्थान आने वालों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने का निर्णय लिया गया था। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 195 नये मामले सामने आये। इससे अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 21 हजार 123 पहुंच गया। हालांकि इनमें तीन लाख 16 हजार 750 मरीज ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में अब कोरोना के चार हजार 373 सक्रिय मरीज हैं।
नये मामलों में सर्वाधिक 43 उदयपुर जिले में पाए गए। इससे उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार 92 हो गई जिनमें अब तक 11 हजार 824 स्वस्थ हो चुके हैं। इसी तरह डूंगरपुर, जयपुर 32, राजसमंद में 12 एवं जोधपुर एवं अजमेर में दस-दस नये मामले सामने आये। इससे जयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार 692 हो गया जबकि इनमें 58 हजार 788 ठीक हो चुके हैं।