नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 यानी यूपी पीसीएस परीक्षा को स्थगित कर नई एग्जाम डेट जारी की गई है। प्रयागराज में स्थित यूपीपीएससी हेड ऑफिस के बाहर 4 दिन चले अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद, आयोग ने अभ्यर्थियों की ‘वन डे वन शिफ्ट’ की मांग स्वीकार कर ली है। अब यह परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी सांझा की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों की ‘वन डे वन शिफ्ट’ और नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग को स्वीकार किया है। इस फैसले के बाद आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। हालांकि आयोग ने अभी यूपी पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी ताजा नोटिस में लिखा है, ‘सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 जो दो दिवसों में दिनांक 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, उसे अब एक दिवस में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहली पारी सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक (10,76,004) अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है।
यूपीपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2024 पहले 17 मार्च को होनी थी, लेकिन 11 फरवरी को RO/ARO का पेपर लीक होने की वजह से पीसीएस समेत 5 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद जून और फिर अक्टूबर में निर्धारित पीसीएस परीक्षा को स्थगित किया गया। अब 7 व 8 दिसंबर को होनी थी, जिसे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद (चौथी बार) स्थगित किया गया है। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को होगी।