कन्नौजः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तिरवा में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन, एक क्लर्क की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 100 की स्पीड में चल रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद स्कार्पियो दो पलटी खाते दूसरी लेन में जा घुसी, जिसको सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे इतना भीषण था कि स्कार्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई।
स्कार्पियो में 6 लोग सवार थे, 5 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। मरने वाले तीन डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। मंगलवार को एक शादी में शामिल होकर लखनऊ से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने और ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ है। सुबह 3:43 बजे कंट्रोल रूम के नंबर पर हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर सभी शवों और घायल को बाहर निकाला।
मृतक डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर नारदेव गंगवार बायोकेमेस्ट्री से पीजी कर रहे थे। संतोष मौर्य लेब टेक्नीशियन, राकेश कुमार क्लर्क की मौत हुई है। इस समय डॉक्टर जयवीर पीजी माइक्रो बायोलॉजिस्ट के सिर और चेस्ट में गंभीर चोटे होने पर सैफई ट्रामा में एडमिट हैं।