नई दिल्लीः मई माह में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में समर वेकेशन के लिए ऐलान कर दिया है। इसके तहत, सभी स्कूलों में 11 मई से 30 जून 2024 तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ती गर्मी के कारण सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक 51 दिनों की ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दी गई हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला गर्मी में बच्चों की अच्छी सेहत के लिए लिया है। वहीं दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अभी समर वेकेशन के लिए ऐलान नहीं किया गया है। इसके लिए सभी प्राइवेट स्कूल अलग-अलग हिसाब से समर वेकेशन की घोषणा बहुत जल्द किसी भी दिन कर सकते हैं।
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों समर वेकेशन कब होगी?
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन के ऐलान के बाद प्राइवेट स्कूलों में भी गर्मियों की छुट्टियों के लिए ऐलान होने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली के सभी प्राइट स्कूलों में 15 मई से 21 मई 2024 के बीच समर वेकेशन के लिए ऐलान करने की संभावना है।
इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल
चिलचिलाती धूप और हीटवेव के कारण यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के स्कूलों में पूरे 1 महीने के लिए छुट्टियों का ऐलान किया गया है। हर साल लगभग मई के महीने में ही स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां दी जाती हैं। जैसा कि हर साल गर्मियों में बढ़ोतरी होती जा रही है। इस कारण से अप्रैल के महीने से ही लोग गर्मी से परेशान होने लगते हैं। यही कारण है कि स्कूलों छुट्टियां जल्दी दे दी जाती हैं।
यूपी में कब बंद किये जाएंगे स्कूल?
समर वेकेशन के तहत, उत्तर प्रदेश में 15 मई के आस-पास गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया जा सकता है। इसके तहत, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के स्कूलों को बंद किया जाएगा। बता दें कि गर्मी के घटने या बढ़ने की स्थिति में छुट्टियों को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। यह सब कुछ मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है।