नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत 19 जगहों पर छापेमारी की है। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में रियासी, बडगाम, अनंतनाग समेत कई जगहों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार NIA द्वारा जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
दूसरी ओर एनआईए की विशेष अदालत ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से संबंधित आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कमरूज को धारा 120 बी के तहत 10 साल सश्रम कारावास और 10,000 रुपये जुर्माने, आईपीसी की धारा 121 ए के तहत 10,000 रुपये जुर्माने के साथ आजीवन कारावास, यूए(पी) अधिनियम की धारा 17 के तहत 10 साल सश्रम कारावास और 10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।
असम के होजाई जिले के रहने वाले कमरूज जमान को उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले की आपराधिक साजिश में विशेष अदालत ने दोषी ठहराया है। 2018 के सितंबर में ATS लखनऊ से जांच अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने मामले की जांच की थी। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। इनमें एक फरार आरोपी ओसामा बिन जावेद भी शामिल था। कमरूज जमान ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की आपराधिक साजिश रची थी और विभिन्न हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की तैयारी के लिए साजिश रची थी।