मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन हो गए हैं और अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इस बीच, शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिया है। अरविंद सावंत ने शाइना के शिंदे गुट से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया और कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है।
अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार शाइना चुडासमा मुनोत थाने पहुंच गई है, जहां कुछ देर में वह शिकायत देकर सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगी।
शाइना ने दक्षिणी मुंबई के सांसद और शिव सेना (उद्धव गुट) के नेता अरविंद सावंत पर पलटवार करते हुए एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “महिला हूँ, माल नहीं।’’ इसके साथ ही शाइना NC ने अरविंद सावंत के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है। समाचार एजेंसी को बयान देते हुए उन्होंने कहा, ये वही अरविंद सावंत हैं जिनके लिए साल 2014 और साल 2019 में हमने प्रचार किया। एक बहन के तौर पर हमने उनके लिए प्रचार किया। लेकिन यह उनकी मनस्थिति, सोच और विचार है कि वे कहते हैं कि यह महिला माल है। माल का मतलब आईटम होता है।” इससे पहले अपने एक बयान में अरविंद सावंत ने बिना नाम लिए हुए शाइना के लिए कहा था, “उनकी हालत देखिए आप।
जिदगी भर वो भाजपा में रहीं। फिर वो दूसरी पार्टी में गईं। हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता। हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है।” गौरतलब है कि शाइना अरसे से बीजेपी में थी और अक्सर टीवी डिबेट्स में पार्टी का पक्ष रखती थीं। लेकिन मौजूदा विधानसभा चुनावों में वे शिवसेना (शिंदे) के टिकट पर मुंबादेवी ने चुनाव लड़ रही हैं। शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने शिवसेना नेता शायना एनसी द्वारा उनके हालिया बयान पर हमला करने के सवाल के जवाब में कहा, वह (शायना एनसी) अभी एक नैरेटिव सेट करना चाहती हैं। वास्तव में मैंने जो कहा, आप पूरी बात दिखाते हैं। वह उस विधानसभा में नहीं रहती हैं। 55 साल के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं… एक महिला की विनम्रता का अरविंद सावंत ने हमेशा सम्मान किया है।