नई दिल्ली : राजस्थान में आज 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सवाई माधोपुर के कई एरिया में बरसात का दौर जारी है। बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण कोटा के रामगंज मंडी में एक मकान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। मकान में करंट फैलने से मां-बेटी की मौत हो गई। देवली गांव (रामगंज मंडी) के लोगों ने बताया कि मकान में करंट फैलने से महिला और बेटी ज्योति (21) की मौत हो गई।
मकान में दूसरी मंजिल का निर्माण चल रहा है। मकान के पास ही बिजली पोल लगा हुआ है। इसी के कारण करंट फैला था। परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार इस पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की शिकायत की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जानकारी के अनुसार मां-बेटी के शव को गुरुवार सुबह मकान की सीढ़ियों पर मिले।