
रांचीः सातवें वेतनमान के अनुसार लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार करेंगे। एमजीएम, जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद, पलामू, हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार की सुबह से ही हड़ताल पर चले जायेंगे। वहीं, रिम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स निदेशक और स्वास्थ्य सचिव के साथ वार्ता के बाद मांगें नहीं मानी जाने पर कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे।
झारखण्ड रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के संयोजक और रांची आई एमए के संयुक्त सचिव डॉ. अजीत ने बताया कि वर्ष 2016 से 2019 तक के सातवें वेतनमान के आधार पर बकाया वेतन भुगतान की मांग लगातार रेजिडेंट डॉक्टर कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और रिम्स के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।