
नई दिल्ली। होली से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दे दिया है. किसान सम्मान निधि के उन लाभार्थी किसानों के खाते में 7वीं किस्त आना शुरू हो गई है जो किसी वजह से अभी तक ट्रांसफर नहीं हो पाई थी. सातवीं किस्त के पैसे आने से किसानों को होली से पहले दोहरी खुशी मिल गई है.
पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त ज्यादातर किसानों के खाते में पहुंच गई थी लेकिन कुछ किसानों के खाते में अभी तक सातवीं किस्त ट्रांसफर नहीं हो पाई थी. अब उन किसानों के खाते में सातवीं किस्त आना शुरू हो गई है.
किसान सम्मान निधि में देरी की वजह किसानों के खाते की जांच मानी जा रही है. दरअसल कुछ किसानों ने गलत जानकारी देकर किसान सम्मान निधि का फायदा ले लिया है. गलत फायदा उठाने वालों से सरकार रुपये तो वापस ले ही रही है, सभी खातों की जांच भी कर रही है.
मार्च महीने के अंत में होली का त्योहार है. होली से पहले सातवीं किस्त ट्रांसफर होने से उन सभी किसानों के चेहरे खिल गए हैं जिन्हें किसी वजह से अभी तक किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त का फायदा नहीं मिल पाया था.
4/5
अब आठवीं किस्त का इंतजार
Now Waiting for 8th Installment
अगले महीने की एक तारीख से किसान सम्मान निधि खातों में ट्रांसफर करना शुरू कर दी जाएगी. होली के तुरंत बाद शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष में मोदी सरकार किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर करेगी.
5/5
किसान सम्मान निधि की राशि नहीं बढ़ेगी
Kisan Samman Nidhi will not Increase
किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाया नहीं जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ये साफ कर दिया है कि किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने पर अभी कोई विचार नहीं चल रहा है. फिलहाल किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिये जाते हैं और अगले फैसले तक यही रकम किसानों को तीन बराबर किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी.