![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
सीकरः जिले के ग्रामीण क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां, एक नाबालिग से कुछ युवकों ने गैंगरेप किया है। नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को मामले में डिटेन भी किया है।
पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की की मां ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है कि आरोपियों ने लड़की को उसके ही गांव से अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद गाड़ी में उससे गैंगरेप किया गया। घटना के दौरान आरोपियों ने नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया जिसे वायरल करने और लड़की को जान से मारने की धमकी देकर गैंगरेप किया।
घटना के बाद चारों आरोपी लड़की को झुंझुनूं जिले में ग्रामीण क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। परिजन ही नाबालिग लड़की को वहां से लेकर आए। फिलहाल मामले में पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवा लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लड़की की उम्र करीब 16 से 17 साल है। गैंगरेप करने वाले आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग लड़की के गांव का ही रहने वाला है। मामले में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन भी किया है।
वहीं जिले में एक 35 साल की महिला के साथ भी रेप करने का मामला सामने आया है। महिला ने शंकर गोस्वामी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है कि शंकर ने उसके साथ रेप किया और महिला की फोटो भी वायरल कर दी। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।