
कर्नाटकः राज्य में एक अप्रैल यानी आज से दूध की कीमतों में बढ़ौतरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज से 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई। राज्य के सहकारी मंत्री के एन राजन्ना ने यह घोषणा की। मंत्री ने कहा कि दूध संघों और किसानों के दबाव के कारण कीमतों में वृद्धि की गई है। राजन्ना ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कीमतें बढ़ाने का फैसला दूग्ध महासंघ ने लिया है। वे प्रति लीटर पांच रुपये की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, सरकार ने इस पर सहमति जताई और एक अप्रैल से चार रुपये की वृद्धि का फैसला किया। बढ़ाए गए पूरे चार रुपये किसानों को मिलने चाहिए…।’’
कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ (KMF) द्वारा संचालित नंदिनी ब्रांड के दूध और दही की कीमतों में यह बढ़ोतरी आम लोगों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है। अभी तक एक लीटर नंदिनी टोंड दूध की कीमत 44 रुपये थी, जो अब बढ़कर 48 रुपये हो जाएगी। इसी तरह, दही की कीमत भी 4 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई गई है। सरकार का कहना है कि यह कदम किसानों के हित में उठाया गया है, ताकि उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके। लेकिन, इस अचानक वृद्धि ने उपभोक्ताओं के बीच असंतोष की लहर पैदा कर दी है, खासकर तब जब रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों की कीमतें पहले ही आसमान छू रही हैं।
कैबिनेट बैठक के बाद पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने संवाददाताओं से बातचीत में इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह सहमति बनी कि दूध उत्पादन और प्रसंस्करण की लागत को देखते हुए नंदिनी दूध और दही की कीमत 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई जाए।” मंत्री ने यह भी जोड़ा कि इस बढ़ोतरी का पूरा लाभ सीधे दूध उत्पादक किसानों तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उनका दावा है कि यह फैसला राज्य में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जरूरी था, क्योंकि पिछले कुछ समय से किसान उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की शिकायत कर रहे थे।
वहीं दूसरी ओर उज्जैन में उपभोक्ताओं को अब दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा। खेरची दूध विक्रेताओं की बैठक दूध के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब तक 58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा दूध अब 60 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। दूध की बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी। खेरची दूध विक्रेता संघ अध्यक्ष मोहन वासवानी ने बताया विक्रेताओं ने वर्तमान स्थिति में खली और चारे के भाव बढ़ने की वजह से दूध की भाव वृद्धि का निर्णय लिया है।
