
नई दिल्ली : सावन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में IMD ने मंगलवार को 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है। यहां आज बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
दिल्ली में सोमवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई थी लेकिन बाद में धूप निकलने से गर्मी फिर से वैसी हो गई। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात,मध्य प्रदेश, गोवा, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान हैं। इसके अलावा झारखंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में भी बारिश की संभावना है।