
बाड़मेरः जिले के बीजराड़ गांव में बुधवार रात एक मस्जिद में आग लगने से धार्मिक पुस्तकें जल गई। सूचना मिलने पर एसपी सहित अलग-अलग थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीमों ने मौके से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। एसपी ने स्पेशल टीमों का गठन कर एक संदिग्ध युवक को डिटेन किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बीजराड़ थाना इलाके के बीजराड़ गांव में स्थित मस्जिद में बुधवार रात को आग लग गई। इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मस्जिद में रखी धार्मिक पुस्तकें भी जल गई। घटना की जानकारी मिलने पर मुस्लिम सहित अन्य लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अज्ञात ने आग लगाई है। पुलिस तत्काल मामले का खुलासा करें।
मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने मामला शांत करवाया। एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने कहा कि सभी शांति बनाए रखें, आरोपी किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने स्पेशल टीमों का गठन कर पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बॉर्डर पर सभी वर्ग के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं, इस तरह की घटना निंदनीय है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करें।
