
नई दिल्ली: नादरगंज स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं निकलता देखकर मौके पर भगदड़ मच गई। लखनऊ के सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित कमला पसंद पान मसाला फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई।
आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग 300 कर्मचारी अंदर ही फंस गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने देर शाम एक फैक्ट्री की द्वितीय तल पर संदिग्ध हालात में आग लगने की सूचना मिली।
आग लगने की सूचना मिलते ही वह फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। करीब 45 मिनट में सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया और आग पर भी काबू पा लिया।