
कोटाः शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में रोड नंबर 5 पर एक फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक के स्क्रेब में शॉर्ट सर्किट से सुबह 5 बजे आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर और बाहर प्लास्टिक के कबाड़े में आग लगने से धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना फैक्ट्री के कर्मचारियों ने नगर निगम की फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर 6 फायर ब्रिगेड की दमकल पहुची ओर 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री के बाहर रखा प्लास्टिक पूरी तरह से जल गया।
जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सुबह 5 बजे भामाशाह मंडी, रोड नंबर 5 पर मौजूद एम/एस मजहर एंटरप्राइजेज फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की सूचना मिली थी। फैक्ट्री पर तुरंत दमकल की 6 गाड़ियां भेजी गई। 2 से 3 घंटे फायर ब्रिगेड की टीम ने प्लास्टिक के स्क्रेप में लगी आग को कड़ी मुशक्कत के बाद बुझाया।
आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंचने से बड़ा हादसा होने से टल गया। फैक्ट्री में वेस्ट प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग किया जाता था। घटना की वजह शॉट सर्कीट बताया जा रहा है।