![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया की सीटों में काफी देर से पेच फंसा हुआ है। इस चुनाव आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ दिल्ली की सत्ता गंवाई है, बल्की उसके दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है।
वहीं मनीष सिसोदिया की हार के कुछ देर बाद ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सीट के नतीजे सामने आए, जिसमें अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली की सीट से भाजपा नेता प्रवेश शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को मात दी है। अरविंद केजरीवाल कुल 1200 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से ये चुनाव हार गए। बताया जा रहा है कि प्रवेश शर्मा जीत के बाद केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए पहुंच गए है।
10 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी एक करारी हार की ओर बढ़ रही है। सिसोदिया पटपड़गंज सीट से 2 बार विधायक रहे। 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी। इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया। अब उन्हें यहां भी हार मिली है। विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर लड़ा।
600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीतें हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। वहीं इस चुनावी नतीजों को लेकर आप पार्टी के सासंद संजय सिंह और राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे। वहीं आम आदमी पार्टी के और भी कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। इसी के साथ पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, “यह मेरी व्यक्तिगत हार है, मैं लोगों से जुड़ नहीं सका। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।”