
अनूपपुरः मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। रेलवे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक युवक की पहचान की कोशिश भी की जा रही है लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर ने कोतवाली थाना पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि अमलाई से अनूपपुर आने वाले रेल खंड के मध्य पर परसवार गांव में एक युवक की ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई है। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल के फ्रीजर में रखवा दिया है। कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि युवक की उम्र 35 साल है, युवक ट्रेन से टकरा गया और उसकी मौत हो गई है। अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है ,मामले की जांच की जा रही है।