
नई दिल्लीः AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जंतर मंतर पर ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। दिल्ली CM पद से इस्तीफे के बाद केजरीवाल का यह पहला संबोधन है। पूर्व CM ने कहा- मैं नेता नहीं, मेरी चमड़ी मोटी नहीं है। मुझे जब ये भ्रष्टाचारी-चोर कहते हैं तो मुझे फर्क पड़ता है। आज मेरी आत्मा पीड़ित है और इसीलिए मैंने इस्तीफा दिया है। मैंने अपनी जिंदगी में सिर्फ इज्जत और ईमानदारी कमाई है। मेरे और मेरी पार्टी के बैंक में कोई पैसा नहीं है। थोड़े दिन में मैं सीएम का बंगला छोड़ दूंगा, मेरे पास दिल्ली में घर भी नहीं है। दिल्ली शराब नीति केस में 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने 17 सितंबर को CM पद से इस्तीफा दे दिया था।