
जम्मूः श्री माता वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, भवन की ओर जाने वाले हिमकोटी मार्ग को यात्रियों के लिए बंद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग पर अलग-अलग जगह पर पत्थर गिरे हैं, जिस कारण पैदल यात्रा और बैटरी कार के लिए इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। वहीं श्रद्धालु इस समय मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पुराने रास्ते से होते हुए भवन की ओर जा रहे हैं।