
सूरतः गुजरात (Gujarat) में इन दिनों अपराध की बाढ़ से लग गई है और धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। गुजरात के सूरत में ऐसे ही एक मामले में एक व्यापारी से न केवल एक दंपति ने 12 लाख रुपये ले लिए और जब व्यापारी ने अपने पैसे मांगे तो उसने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धमकी दे दी। धोखाधड़ी से परेशान व्यापारी ने कटारगाम पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक सूरत के व्यापारी 56 वर्षीय करणभाई अंबाराम खोखानी सूरत के वेसू बिग बाजार के पीछे स्वामी गुणितानगर सोसाइटी बंगला नंबर 10 में रहते हैं। करणभाई ने विजयनगर सोसाइटी में प्लॉट नंबर 33 में एक मकान 25 लाख रुपये में खरीदा था। करणभाई ने बताया कि जिस मकान को उन्होंने खरीदा था उस पर लोन चल रहा था। अपना लोन खत्म करने के लिए मकान के मालिक प्रवीणभाई तलविया और उनकी पत्नी ने व्यापारी से 12 लाख रुपये मांगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही 12 लाख रुपये वो बैंक में जमाकर देंगे वो व्यापारी को मकान के कागजात बैंक से मिलने के बाद उन्हें दे देंगे।
व्यापारी ने उन्हें 12 लाख रुपये दे दिए। चार महीने बाद भी जब व्यापारी करणभाई को मकान के कागजात नहीं मिले तो वह मकान मालिक के घर पर पहुंच गए। करणभाई का आरोप है कि वहां पहुंचने पर मकान मालिक और उसकी पत्नी ने उन्हें कागजात देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इस मामले में अब चुप रहें नहीं तो उनपर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया जाएगा। इस मामले में आखिरकार अब कटारगाम पुलिस स्टेशन में दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।