
नई दिल्लीः प्रधान नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गृह मंत्री अमित शाह उनके आवास पहुंचे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में आज सीएम आदित्य नाथ योगी की बैठक को लेकर पीएम और गृह मंत्री में विचार विमर्श हो सकता है। वहीं दोनों दिग्गज नेताओं में भाजपा के मथन और अगली रणनीति पर भी बात हो सकती है। इसी के साथ दोनों में अहम मुद्दों पर चर्चा भी हो सकती है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने अपने नुकसान को लेकर अलग-अलग राज्यों में काफी मंथन किया है और इसी माह पार्टी की अहम बैठक भी होने वाली है। यह बैठक बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों की होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद होंगे। दिग्गजों की इस बैठक में पार्टी के फ्यूचर को लेकर कई बड़े फैसले हो सकते हैं। इस दौरान पीएम मोंदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी को हुए नुकसान पर चर्चा हो सकती है। इसी के साथ ही अलग-अलग राज्यों में सामने आए विफलता के कारणों की समीक्षा के आधार पर आलाकमान कुछ बड़े निर्णय भी लिया जा सकता है। इसके चलते पार्टी में अंदरखाने चुनौती खड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है।