नई दिल्ली : यूपी के देवरिया जिले में फूड प्वाइजनिंग से वजह से 90 छात्र बीमार पड़ गए। जानकारी के अनुसार आश्रम पद्धति स्कूल में छात्र बीमार पड़ गए है। स्कूल में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार 90 छात्रों में 45 को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
देवरिया जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में सुबह नाश्ते के बाद ही बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी। उल्टी, सिर दर्द और बुखार की शिकायत से पहले तीन बच्चों को तीन को पहले महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भेजा गया।
इसके बाद अन्य बच्चों की भी हालत खराब होने लगी, तो जिला प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद आधा दर्जन एम्बुलेंस से लगभग 45 बच्चों को इमरजेंसी शिफ्ट किया गया। कॉलेज में छात्रों के बीमार होने की सूचना के बाद डीएम दिव्या मित्तल, एसपी संकल्प शर्मा के साथ चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।