मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से भाजपा सांसद कंगना रनौत के निर्वाचन को हिमाचल हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। लायक राम नेगी ने कंगना की सांसदी के खिलाफ याचिका दायर की है। उन्होंने मंडी सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग की है। हिमाचल की कोर्ट ने इस याचिका पर बीजेपी सांसद को नोटिस भेजा है।
इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से कंगना के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि वह चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उसके नामांकन पत्र को मंडी के चुनाव अधिकारी ने गलत तरीके से खारिज कर दिया गया था। नामांकन के दौरान उन्हें कहा गया कि स्वतंत्र रूप से संबंधित विभागों द्वारा सरकारी आवास को लेकर जारी बिजली, पानी और टेलीफोन के नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी देने होंगे. उन्हें ये सर्टिफिकेट देने के लिए अगले दिन तक का समय दिया गया था।
प्रार्थी का कहना है कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता, तो शायद वो चुनाव जीतने में कामयाब हो जाते। उन्होंने मंडी सीट के लिए हुए लोकसभा चुनाव को रद्द करने की गुहार लगाई है, ताकि इस सीट के लिए दोबारा चुनाव हो सके।