
नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने के लिए दुनिया भर में शोध हो रहे हैं। इस बीच भारतीय कंपनी भारत बायोटेक स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ पर काम कर रही है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कंपनी को इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। वहीं कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस की यह स्वदेशी वैक्सीन अगले साल यानी 2021 के जून तक लॉन्च होने की पूरी संभावनाएं हैं। हैदराबाद स्थित कंपनी ने 2 अक्टूबर को डीसीजीआई को आवेदन देकर अपने टीके के तीसरे चरण के लिए परीक्षण की अनुमति मांगी थी। कंपनी की योजना 12 से 14 राज्यों के करीब 20,000 से अधिक लोगों को इस ट्रायल में शामिल करने की है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर साई प्रसाद ने बताया कि अगर सभी तरह की अनुमति कंपनी को ठीक समय पर मिल गईं तो ऐसे में संभावना है कि 2021 की दूसरी तिमाही तक वैक्सीन के तीसरे क्लीनिकल ट्रायल की सभी क्षमताओं और नतीजों के बारे में हमें पता चल जाएगा।