
गोरखपुरः रेलवे प्रशासन की ओर से 02511/ 02512 गोरखपुर-कोच्चुवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी की रेक संरचना एवं आवृत्ति में तथा 02589/02590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर एवं 02591/ 02592 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर की कोचो व परिचालन में कुछ बदलाव किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक फलस्वरूप 02511 गोरखपुर-कोच्चुवेली विशेष गाड़ी 11 अप्रैल से सप्ताह में दो दिन के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जायेगी। इसी प्रकार 02512 कोच्चुवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी 14 अप्रैल से सप्ताह में दो दिन के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक बुधवार, रविवार एवं मंगलवार को चलाई जायेगी।
संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे।
02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद विशेष गाड़ी में 14 अप्रैल से, 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 15 अप्रैल से, 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर विशेष गाड़ी में 10 अप्रैल से तथा 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 12 अप्रैल से संशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे।