नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। वहीं आज अरविंद केजरीवाल के प्रचार के दौरान हमला होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल पर पत्थर से हमला किया गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में केजरीवाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
आप पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है।आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल से हमले की एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला!
भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’