
नई दिल्लीः टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भज्जी विमान कंपनी इंडिगो से नाराज हैं क्योंकि इस कंपनी की एक फ्लाइट में उनका बैट चोरी गया है।
हरभजन ने टि्वटर पर इस घटना को सार्वजनिक करते हुए कंपनी से ऐक्शन की मांग की है। भज्जी के किट बैग से बैट गायब होने से वह काफी खफा दिखे हैं और उन्होंने कंपनी को कहा है कि यह चोरी है और इसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए। इस ट्वीट में बाद भज्जी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कंपनी से अपने बैट की जानकारी भी मांगी है, लेकिन करीब 48 घंटे का समय होने के बाद भी उन्हें उनका बैट नहीं मिला है।