![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
भरतपुरः खेती का ठेका लेने के विवाद में घर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना डीग जिले के सदर थाना इलाके के खोरी गांव की बताई जा रही है।
जानकारी मुताबिक, गांव के ही हरपाल और ओमप्रकाश के बीच मंदिर की जमीन पर खेती करने को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में ओमप्रकाश ने हरपाल के भाई हरियओम और दो भतीजों गौरव (16) और प्रदीप (23) पर फायर कर दिया। इसमें हरपाल के भाई हरिओम (44) की मौत हो गई। वहीं गौरव और प्रदीप गंभीर घायल है।
दरअसल, खेती के ठेके को लेकर दोनों पक्षों में 10 दिन पहले भी झगड़ा हो गया था। ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने हरपाल के भतीजे प्रदीप और चेचेरे भाई मोहन सिंह व गुलजार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ये तीनों जेल में थे। हरपाल ने बताया वीरवार को जेल से छूटकर जब ये तीनों घर जा रहे थे तो ओमप्रकाश और उसके साथियों ने तीनों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इनमें से प्रदीप और मोहन सिंह जान बचाकर वहां से भागे लेकिन प्रदीप को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
प्रदीप पर फायरिंग करने के बाद ओमप्रकाश और उसके साथी हरपाल के घर पहुंचे। यहां पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। इस पर हरिओम और उसका बेटा घर के बाहर गए। यहां दोबारा ओमप्रकाश पक्ष के लोगों ने हरिओम और उसके 16 साल के बेटे को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। इतने में घायल प्रदीप भी वहां पहुंच गया। हरपाल तीनों को लेकर डीग हॉस्पिटल पहुंचा, जहां से इन्हें भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में रेफर किया गया। हरिओम के पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। जबकि प्रदीप और गौरव की हालत को देखते हुए दोनों को आरबीएम से जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।