
हिसारः हिसार सेना भर्ती कार्यालय की ओर से कैंट परिसर में अग्निवीरों की भर्ती होने जा रही है। सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। हिसार, सिरसा, जींद व फतेहाबाद के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती की तैयारियों को लेकर पुलिस, नगर निगम, परिवहन, सूचना एवं विज्ञान विभाग, खेल विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की बैठकें शुरू हो गई है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती 20 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी। संबंधित विभागाध्यक्षों की ड्यूटी लगाई और उन्हें जिम्मेदारियों का निभाने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार करेंगे। सेना भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत नि:शुल्क और पारदर्शी होगी।