नई दिल्ली : महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस में भीषण आग लग गई। इतना ही नहीं, आग लगने के कारण एंबुलेंस में रखे हुए सिलेंडर में इतना जोरदार धमाका कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा तब देखने को मिला था जब एक गर्भवती महिला मरीज को एरंडोल के सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल लाया जा रहा था।
Ambulance carrying pregnant woman catches fire, debris explodes, #VideoViral #Maharastra #Blast #Ambulance #DishaPatani #Matka #Karthi #KanguvaBookings pic.twitter.com/UdJO1q2K7R
— Encounter India (@Encounter_India) November 14, 2024
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस के इंजन से शुरू से ही धुआं निकल रहा था। इंजन से धुआं निकलते देख एंबुलेंस का ड्राइवर सतर्क हो गया और उसने सभी को बाहर निकाल लिया। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस के इंजन से शुरू से ही धुआं निकल रहा था। इंजन से धुआं निकलते देख एंबुलेंस का ड्राइवर सतर्क हो गया और उसने सभी को बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं आई है।