![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मथुराः वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हंगामा होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार भगवान के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवायत गोस्वामियों के बीच विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया है कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस घटना में 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और घायल डॉ. घनश्याम, लक्ष्मी और सुमन का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि इस मारपीट के तथ्यों की जांच की जा रही है।
बांके बिहारी मंदिर में जमकर हुई मारपीट, 2 महिलाओं सहित 3 घायल
more info : https://t.co/n2aDlxEKYI#BankeBihariTemple #Mathura #TempleFight #ViralVideo #BreakingNews #DestroyVDay #ApoorvaMukhija pic.twitter.com/oXpR357oFG
— Encounter India (@Encounter_India) February 11, 2025
दरअसल, मुंबई से 17 श्रद्धालुओं का एक ग्रुप ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। जगमोहन में पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी। वहां गोस्वामी परिवार के कुछ युवक पहले से मौजूद थे। उनके साथ कई लोग थे, जिन्हें वह दर्शन कराने आए थे। वीडियो देखा जा सकता है कि प्रसाद चढ़ाने को लेकर सेवादार और श्रद्धालुओं की बीच बात हो रही थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और एक दूसरे पर लात घूंसे मारने लगे। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनते ही कुछ सेवादार, गोस्वामी भी आए और श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट कर रहे युवकों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी पीट दिया।
इस घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि 3 घंटे लाइन में लगने के बाद दर्शन का नंबर आया। हम लोग भगवान के दर्शन करने आए किसी से झगड़ा करने नहीं। वहां पर मौजूद कुछ लोगों को हमने, हटने के लिए कहा लेकिन वे नहीं हटे। जब हमने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो वो लोग उल्टा-सीधा कहने लगे। इस दौरान कुछ युवकों ने हमारे साथ मारपीट की। वहीं वृंदावन कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी की जांच की गई है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।