
नई दिल्लीः गुरुवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर ट्रैक्टर रैलियां निकालीं, जबकि केंद्र ने इस बात पर जोर दिया कि वह इन कानूनों को वापस लेने के अलावा हर प्रस्ताव पर विचार के लिए तैयार है। किसान नेता सिंधु बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए रवाना हो चुके हैं। कुछ देर में वह विज्ञान भवन पहुंच जाएंगे। 2 बजे यहां सरकार के साथ किसानों की बैठक है।