
जम्मूः जम्मू के प्रेमनगर में नशे को लेकर फिर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जम्मू का एक उभरता गायक घर से कुछ ही दूरी पर स्थित दुकान से 2 वर्षीय बेटी के लिए डायपर लेने गया था, जहां उसका बेहरमी से कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान 36 वर्षीय गैरिसन के रूप में हुई है। आरोप है कि दुकान पर 2 युवकों और एक युवती ने नशे के लिए गैरिसन से पैसे मांगे। गैरिसन के मना करने पर आरोपियों ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से ताबड़तोड़ वार कर गैरिसर की निर्मित हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। गैरिसन एक प्रसिद्ध गायक था। उसने ‘निस्सी दा बैंड’ नाम से एक म्युजिक बैंड बनाया हुआ था। उसने बताया कि गैरिसन ने दुकानदार को 500 रुपये का नोट दिया। सामान खरीदने के बाद दुकानदार ने बचे रुपये वापस दिए, जिसे गैरिसन ने हाथ में पकड़े हुए थे। गैरिसन के हाथ में रुपये देखकर दो युवक और एक युवती जो मोहल्ले के ही बताए जा रहे हैं, पास आए और उससे रुपये की मांग करने लगे।
देखने से तीनों नशे में धुत नजर आ रहे थे। गैरिसन ने उन्हें रुपये देने से इनकार कर दिया। इस पर युवकों ने फोन कर कुछ और लोगों को मौके पर बुला लिया। युवकों के पास सुआ व अन्य तेजधार हथियार थे, जिससे उन्होंने गैरिसन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने मुकेश पर भी लात-घूसों से हमला किया। चश्मदीद मुकेश ने बताया कि गैरिसन पहले से बीमार था। उसकी किडनी खराब थी, जिसका उपचार चल रहा था। हमले के बाद गैरिसन के शरीर के भीतर चोट के कारण खून का रिसाव हो रहा था। उसे गंभीर हालत में जीएमसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बीमार होने के कारण गैरिसर इन दिनों अपने घर पर ही रहता था।
एसडीपीओ जम्मू सिटी नार्थ विक्रम सिंह ने कहा कि गैरिसन की हत्या में शामिल एक युवती डायना को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। आज यानी बुधवार को गैरिसन के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस बीच, आरोपित बेकम और गोनी की तलाश के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। डायना से भी पूछताछ हो रही है। गैरिसन ने करीब एक दशक पूर्व अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर निस्सी दा बैंड स्थापित किया था। कुछ ही समय में उसका बैंड प्रसिद्ध हो गया था। वह चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई में शो करने के लिए जाया करता था। कई नामी पंजाबी व बॉलीवुड के कलाकार गैरिसन के साथ मंच साझा कर चुके हैं।