गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों आरोपी खुद ने मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर सुरक्षा मांगी थी। आरोपी अनस मलिक मुरादाबाद के कांठ रोड का रहने वाला है और फॉल सीलिंग का काम करता था।
बताया गया कि उसने 8 नवंबर को 2 दिवसीय कार्यक्रम पर मुरादाबाद, गाजियाबाद, अमरोहा और नोएडा के डीएम को पत्र भेजकर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की मांग की थी। वहीं, आरोपी पर शक होने पर पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरू कराई, तब पता चला कि आरोपी फर्जी अध्यक्ष है। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पहले गजरौला में पुलिस सुरक्षा प्राप्त कर ली थी।
आरोपी ने अपनी प्रदेश सरकार में पकड़ बताकर 2 युवकों को पुलिस में भर्ती कराने की बात कही थी, उनके एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अनस मलिक अपने क्षेत्रीय नेताओं के संपर्क में आने बाद मानव अधिकार न्याय आयोग ओर नीति आयोग का फर्जी अध्यक्ष बना था। पुलिस ने आरोपी अनस के पास से एक अरदली साफा, फर्जी लैटर पैड समेत अन्य फर्जी कागजात और गाड़ी बरामद की है।