मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाण आने के 5 दिन बाद भी महायुति अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं कर पाई। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान कर दिया है। एकनाथ शिंद ने कहा कि सरकार बनाने के लिए मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं। पीएम मोदी जो भी निर्णय लेंगे वो मुझे मंजूर होगा। एकनाथ शिंद ने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं। मैं नाराज होने वाला भी नहीं हूं। मैं रोने वाला नहीं हूं। मैं लड़ने वाला और काम करने वाला हूं।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जीत हमें कभी नहीं मिली है। महायुति ने जो काम किया है जनता ने उसपर विश्वास किया। जो एमवीए ने काम रुकवा दिया था हमने उसे शुरु किया। जो कल्याणकारी योजनाए हम लाए इस वजह से लोगों ने हमें वोट किया। हम लोग सुबह-सुबह 5 बजे से चुनाव के समय काम करते थे। हमने 90 से 100 सभाएं की। सारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। कॉमन मैन को कहां-कहां दिक्कत आती है मैं समझता हूं।
मैंने कभी खुद को सीएम नहीं समझा, मै खुद को कॉमन मैन ही समझता हूं। मैं हमेशा देखते आया हूं की परिवार कैसे चलाया जाता है। गरीब लोगों को दिक्कत आती है। इसलिए हमने लाडली बहने, लाडकी भाऊ जैसी योजनाएं लाए। अमित शाह का पूरा समर्थन मेरा साथ रहा। वो चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मेरे जैसे आम कार्यकर्ता पर भरोसा किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाया। मैंने प्रत्येक क्षण जनता के लिए काम किया। राजनीति के स्तर को हमने बढाया। पीएम मोदी और शाह जी हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। किसी भी सरकार ने इतने फैसले नहीं लिए। हमने 124 निर्णय लिए। हम राज्य को एक नंबर पर लेकर आए।
हमने जो काम किया है इसलिए प्रदेश में हमारी सरकार है। मेरी लाडली बहनों ने अपने लाडले भाई का ध्यान रखा। मेरा पास हर चीज का समाधान है। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं। हम सबने मिलकर मेहनत की है, इसलिए हमें इतनी बड़ी जीत मिली है। महाराष्ट्र में मेरी पहचान लाडली भाई जैसी। हमारी लोकप्रियता भी बढ़ी है। मैंने लोकप्रियता के लिए काम नहीं किया। मैंने महाराष्ट्र की जनता के लिए काम किया है। चट्टान की तरह केंद्र सरकार हमारे साथ खड़ी रही।