
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बगाड़ी गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी इस बात से नाराज था कि पत्नी ने उसे खाना नहीं दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला बलरामपुर के बगाड़ी का है।
एक शराबी ने अपनी पत्नी से खाना मांगा, इसके बाद पत्नी ने जवाब दिया कि खाना नहीं है। इस पर शराबी गुस्से में आ गया और उसने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने जब घटना को अंजाम दिया, उस वक्त घर पर कोई भी नहीं था। अगले दिन सुबह जब उसकी नातिनी ने खून से सना शव देखा तो चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और भीड़ लग गई।
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस का कहना है कि रूपेश गिरी नाम के शख्स ने थाने में आकर बताया था कि सुरेश गिरी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।