
वडोदराः शहर में एक शराबी ड्राइवर ने अपने 4 पहिया वाहन से कई गाड़ियों को कुचल दिया। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा गुजरात के वडोदरा के एक व्यस्त इलाके में हुआ जहां शराब पीकर गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इनमें से एक 2 पहिया वाहन भी था जिस पर एक महिला सवार थी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही हादसे में 2 अन्य लोगों की मौत होने के बारे में भी बताया जा रहा है। दुर्घटना में चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस दौरान जब लोगों ने युवक को पकड़ा तो वह अजीब हरकते करता नजर आया। वह कभी किसी लड़की का नाम तो कभी भगवान का नाम लेते हुए दिखा। इस दौरान उसके साथ उसका एक दोस्त भी था जो उसे समझा रहा था लेकिन नशे में चूर होने के चलते वह कुछ समझ ही नहीं रहा था। लोगों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।