
भिलाईः छत्तीसगढ़ के भिलाई से सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास बने महिंद्रा शोरूप में मनचले ने घटना को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसरा ड्राइवर महिंद्रा स्कार्पियों के शोरूम में गाड़ी का ट्रायल ले रहा था, इस दौरान उसने कई लोगों को चपेट में ले लिया। लोगों के अनुसार ट्रायल के दौरान स्कार्पियों चालक ने तेज रफ्तार गति से सामने पार्क 2 पहिया वाहनों को पहले टक्कर मारी उसके बाद 3 लोगों को घायल कर दिया।
घटना के दौरान लोगों ने चालक को काबू कर लिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि इस घटना में 2 युवक और एक बच्ची सहित 3 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने तुरंत घायलों को बगल स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती करवाया। इसके बाद स्कार्पियों के नीचे फंसी स्कूटी और टूटा बाइक को किनारे करने का कार्य किया गया।
मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने बताया कि ड्राइवर का नाम मुकुंद तरोने है। मुकुंद महिंद्रा शोरूम का ही ड्राइवर है। वहीं ड्राइवर ने बताया कि वो स्कार्पियो गाड़ी को ट्रायल के लिए निकालकर पार्किंग में खड़ा करने ले जा रहा था। इस दौरान जैसे ही उसने गेट के बाहर गाड़ी लाकर खड़ी की और गाड़ी को मोड़ने के दौरान उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर में पड़ गया। इससे गाड़ी अचानक स्पीड में आ गई और सीधे साने खड़ी बाइक और स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया।